Posts

Showing posts from June, 2021

ये ज़िक़्र है उसी का

ये ज़िक़्र ना हुआ तो ज़िन्दगी बन जाएगी एक फिक्र ही सदा। तेरी आहटें तो सदियों से  महसूस कर रहे है अब तू भी महसूस हो ये आस है सदा। कुछ तो है भीतर जो बेह नहीं पाता रोक लगी हुई है  बेतुके ख़यालो की। कुछ तो है बाहर जो देख के भी महसूस नहीं होता मेज सजी हुई है बहानों की। इबादत ना परे इलाही से  इलाही ना परे तुझसे पर तू क्यों है परे खुद से? अब मै भी महसूस हो मुझको ये दुआ है तुझसे। 

पतझड़ के फूल

पतझड़ के फूल   क्या    बहार के बगीचों से   ज्यादा खूबसूरत होते है ? अमावस की तारिका   क्या चांद की चांदनी से   ज्यादा चंदेरी होती हैं ? बेमौसम बरसात की धार क्या बरसात की बिजली से ज्यादा चमकती है ? और ... तेरे जाने के बाद तेरी यादे क्या तेरे होने से ज्यादा हकीकत होती है ?

Backyard Kitchen Garden Recipes - Mixed Greens Paratha

Image
check out my new video on making a green paratha from rare mix of green leaves. some of them are infact wild plants full of nutrients. to know more about edible plants and how to cook write in comments, and please like, subscribe my YouTube channel.   #plantbased , #paratha , #thepla , #ediblegreens , #edibleweeds , #backyardgarden , #kitchengarden , #organic , #herbs , #herbal , #traditionalcuisine , #eathealthy , #healthyeating , #conciouseating , #wildfoods #weeds