पतझड़ के फूल

पतझड़ के फूल 

क्या  बहार के बगीचों से 

ज्यादा खूबसूरत होते है?


अमावस की तारिका 

क्या चांद की चांदनी से 

ज्यादा चंदेरी होती हैं?


बेमौसम बरसात की धार

क्या बरसात की बिजली से

ज्यादा चमकती है?


और...


तेरे जाने के बाद तेरी यादे

क्या तेरे होने से

ज्यादा हकीकत होती है?


Comments

Popular posts from this blog

'creative brain and abstract person'

love is air

ambitions or craziness